वाराणसी में AAP की पंचायत चुनाव की जोरदार तैयारी, संजय सिंह करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ

वाराणसी I उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी (AAP) आगामी पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही पार्टी ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 20 जून को दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

संजय सिंह, जो समय-समय पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर रहते हैं, के इस कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन और खुफिया तंत्र की पैनी नजर है। AAP के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी आठ प्रांतों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वाराणसी के शिवपुर ऊसरपुरवा स्थित लक्ष्मी वाटिका में होने वाले इस सम्मेलन में काशी, प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, फतेहपुर और सोनभद्र के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि AAP सम्मेलन 20 जून को शाम 4 बजे शुरू होगा। संजय सिंह कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत करेंगे और फिर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। शिविर में प्रदेश और विभिन्न जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पार्टी का फोकस पंचायत चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचार विरोध जैसे मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *