Varanasi : अग्रवाल समाज चुनाव के सफेद पर्ची प्रत्याशियों(Agarwal Society Election) अग्रवाल बंधुओं द्वारा गुरुवार शाम शुभम् बैंक्वेट हॉल, महमूरगंज में भव्य भजन संध्या(Bhajan Sandhya) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक शुभम् और रूपम् (Kolkata Bhajan Singers) ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए।

कार्यक्रम की शुरुआत अग्रकुल देवी महालक्ष्मी और 1008 महाराज अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद गणेश वंदना(Hindu Devotional Songs) के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। मधुर भजनों की गूंज ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस अवसर पर अशोक अग्रवाल (Nati Imli) ने कहा कि भक्ति और आराधना मानसिक, आत्मिक और शारीरिक ऊर्जा प्राप्त करने का सर्वोत्तम माध्यम हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में भजन संध्या आत्मिक शांति और सकारात्मकता प्रदान करती है।

अंत में संतोष कुमार अग्रवाल (karnghanta) ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मौजूद अग्रवाल समाज के गणमान्यजनों ने भजन संध्या का आनंद लिया और “सफेद पर्ची विजयी भवः”(May the white slip be victorious)के नारों से माहौल भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम में शशांक अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित समाज के कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।
