लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट को आगरा कोर्ट ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। कोर्ट ने मंगलवार को कंगना से कहा कि वह अपना पक्ष रखें।
मामले की शुरुआत अगस्त 2024 में कंगना के एक बयान से हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान “रेप और मर्डर हुए थे” और अगर कृषि बिल वापस नहीं होते तो आंदोलन की योजना लंबी थी। कंगना के इस बयान के बाद आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने 13 सितंबर को विशेष कोर्ट MP-MLA में एक याचिका दाखिल की थी। याचिका में आरोप लगाया गया कि कंगना ने किसानों को हत्यारा और बलात्कारी करार दिया और उनकी अभद्र टिप्पणी की।
कंगना पर यह भी आरोप है कि उन्होंने 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा सिद्धांत का मजाक उड़ाया था। कोर्ट ने अब कंगना से अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा है।