वाराणसी। अग्रसेन सेवा संस्थान और अग्रसेन महिला समिति ने रविवार को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन परिसर में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को अधिक से अधिक जरूरतमंद वृद्धजनों तक पहुंचाना था। आयोजन में 70 वर्ष से अधिक आयु के 168 वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
शिविर का उद्घाटन अग्रसेन सेवा संस्थान के संरक्षक अशोक सर्राफ, काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष कुमार “कर्णघंटा”, संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल आढ़तवाले, एवं अग्रसेन महिला समिति की संयोजिका मालिनी चौधरी और गरिमा टकसाली ने दीप प्रज्वलन और महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर अशोक सर्राफ ने कहा कि महाराज अग्रसेन का ‘एक रुपया और एक ईंट’ का सिद्धांत आज भी समाज सेवा के लिए प्रेरणादायक है। हमारा दायित्व है कि हम जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें।
संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्रसेन सेवा संस्थान आगे भी समाज कल्याण के कार्यों में अग्रसर रहेगा। उन्होंने अमित अग्रवाल का विशेष आभार जताया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर में आए सभी वृद्धजनों और सहभागियों के लिए गोलगप्पे, चाय, पानी और अन्य अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई। आयोजन के दौरान सचिन अग्रवाल ने संचालन किया और संजय अग्रवाल “गिरिराज” ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुकुंद लाल बुक्सेलर, मोहन चंद्र अग्रवाल “सिल्क वाले”, वल्लभ दास अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल “हरतीरथ”, एवं अन्य कई प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।