Ahmedabad : गुजरात के अहमदाबाद(Ahmedabad Raid) से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। शहर के पालडी इलाके में स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस हाई-प्रोफाइल रेड में 95.5 किलो सोना और भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है।
जांच एजेंसियों (investigating agencies) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन सोमवार दोपहर को अंजाम दिया गया। करीब 25 अधिकारियों की टीम ने पालडी के आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 पर छापा मारा। फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह फ्लैट स्टॉक मार्केट से जुड़े संदिग्ध लेनदेन का केंद्र हो सकता है।

छापेमारी के दौरान बरामद नकदी को गिनने के लिए दो मशीनें और सोने को तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू मंगाए गए। जांच में सामने आया कि सोने के बिस्किट और जेवरात सहित कुल 95.5 किलो सोना जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 60 से 70 लाख रुपये प्रति किलो आंकी जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि आगे की जांच में और भी सामान बरामद हो सकता है।