GST 2.0 के लागू होते ही दोगुनी हुई कार बिक्री, निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी
New Delhi : भारत सरकार द्वारा 22 सितंबर 2025 को लागू किए गए GST 2.0 का असर अब देश की अर्थव्यवस्था में साफ नजर आ रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नई जीएसटी दरों के लागू होने के बाद से वाहन बिक्री दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक महीने में ही कार सेल्स का आंकड़ा 5 लाख यूनिट्स को पार कर चुका है।
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर लिखा कि GST 2.0 लागू होने के बाद ऑटो सेक्टर को जबरदस्त गति मिली है। त्योहारों के सीजन में वाहन खरीद में तेजी आई है, जिससे उद्योग को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से लेकर दीपावली तक 6.5 से 7 लाख यूनिट्स के बीच वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले वर्षों की तुलना में रिकॉर्ड स्तर है।
कंपनियों का प्रदर्शन -
- टाटा मोटर्स ने नवरात्रि से दीपावली तक 1 लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी की, जो पिछले साल से 33% ज्यादा है।
- मारुति सुजुकी ने बताया कि GST दरों में कमी और Make in India पहल के कारण उपभोक्ताओं का विश्वास स्थानीय उत्पादों पर बढ़ा है।
- कंपनी ने कहा कि 2025 की दिवाली सेल्स ₹6.05 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची।
वाहन बिक्री में बूम के साथ लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट, पैकेजिंग और ई-कॉमर्स सेक्टर में भी तेजी आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फेस्टिव सीजन में करीब 50 लाख नए रोजगार बने।
विशेषज्ञों का मानना है कि GST 2.0 भारत के आर्थिक सुधारों में एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है, जिसने न केवल ऑटो उद्योग को रफ्तार दी, बल्कि उपभोक्ताओं का भरोसा और बाजार की ऊर्जा दोनों बढ़ा दी हैं।