Diwali Firecracker Insurance : सिर्फ 5 रुपए में 50 हजार की सेफ्टी! दिवाली से पहले ले लें फायरक्रैकर इंश्योरेंस, जानें कैसे
Diwali Firecracker Insurance : दिवाली का त्योहारी मौसम पूरे देश में खुशियां और रौनक लेकर आता है। घरों में मिठाइयों की खुशबू फैलती है, बाजारों में रौनक रहती है और बच्चे-बड़े सभी मिलकर पटाखे जलाते हैं। लेकिन कई बार यही खुशियां असावधानी के चलते हादसों में बदल जाती हैं, जिनसे जान-माल का नुकसान तक हो सकता है। ऐसे में इस बार दिवाली से पहले फायरक्रैकर इंश्योरेंस लेना एक समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है।
यह इंश्योरेंस बहुत कम प्रीमियम में आपको और आपके परिवार को पटाखों से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से सुरक्षा देता है। आइए जानते हैं, इस दिवाली कौन-कौन सी कंपनियां फायरक्रैकर इंश्योरेंस की पेशकश कर रही हैं और इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।
PhonePe का फायरक्रैकर इंश्योरेंस
पिछले साल की तरह इस बार भी PhonePe ने अपने ग्राहकों के लिए फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी जारी की है।
-
सिर्फ ₹11 के प्रीमियम में आप इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं।
-
इसमें आपको ₹25,000 तक का कवर मिलता है।
-
यह इंश्योरेंस 11 दिनों तक मान्य रहता है।
इसका मकसद दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाले संभावित हादसों में ग्राहकों को आर्थिक सुरक्षा देना है।
CoverSure का दिवाली स्पेशल इंश्योरेंस
फिनटेक कंपनी CoverSure ने भी दिवाली के अवसर पर सस्ती फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है।
-
पॉलिसी का प्रीमियम मात्र ₹5 है।
-
इसमें अधिकतम ₹50,000 का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
-
अगर किसी हादसे में मृत्यु हो जाती है, तो ₹50,000 तक का डेथ क्लेम मिलेगा।
-
पटाखों से लगी चोटों पर ₹10,000 तक का क्लेम दिया जाएगा।
-
यह पॉलिसी 10 दिनों के लिए मान्य है।
आप इस पॉलिसी को CoverSure की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने क्या कहा
CoverSure के फाउंडर और सीईओ सौरभ विजयवर्गीय ने बताया, “दिवाली जैसे त्योहार में आग और पटाखों से हादसों का खतरा हमेशा रहता है। इसलिए हमने सिर्फ ₹5 में ऐसी पॉलिसी शुरू की है, जो कम लागत में लोगों के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करेगी।”