दिसंबर में विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगाया, शेयर बाजार से ₹22,864 करोड़ की निकासी
Dec 21, 2025, 12:30 IST
New Delhi : भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लगातार कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बीते कुछ समय से लगातार बाजार से पूंजी निकाल रहे हैं और दिसंबर महीने में भी यह सिलसिला जारी है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में अब तक FIIs ने करीब 22,864 करोड़ रुपये भारतीय शेयर बाजार से निकाल लिए हैं, जिसका असर बाजार के कई प्रमुख सेक्टरों पर साफ दिखाई दे रहा है।
आईटी और सर्विसेज सेक्टर पर दबाव
विदेशी निवेशक आईटी और सर्विसेज सेक्टर से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में इन दोनों सेक्टरों से करीब 3,300 करोड़ रुपये की निकासी की गई है। हालांकि, नवंबर की तुलना में इन सेक्टरों में बिकवाली की रफ्तार थोड़ी कम जरूर रही है, लेकिन दबाव अब भी बना हुआ है।
फाइनेंशियल सेक्टर से सबसे ज्यादा निकासी
दिसंबर में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सबसे ज्यादा असर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर पर पड़ा है। महीने के शुरुआती दो हफ्तों में ही FIIs ने इस सेक्टर से 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी निकाल ली। बैंकिंग और वित्तीय शेयरों पर इसका सीधा असर देखने को मिला है। नवंबर में भी यह दबाव बना हुआ था, लेकिन दिसंबर में निकासी और तेज हो गई।
पावर और हेल्थकेयर सेक्टर भी प्रभावित
एफआईआई बिकवाली से पावर और हेल्थकेयर सेक्टर भी अछूते नहीं रहे। आंकड़ों के मुताबिक, पावर सेक्टर से करीब 2,100 करोड़ रुपये, जबकि हेल्थकेयर सेक्टर से लगभग 2,350 करोड़ रुपये की निकासी की गई है। इसके अलावा, एफएमसीजी सेक्टर में भी दबाव देखने को मिला है, हालांकि नवंबर की तुलना में यहां बिकवाली कुछ कम रही।
घरेलू निवेशकों ने संभाला बाजार
विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में भरोसा दिखाया है। घरेलू निवेशकों की खरीदारी ने बाजार में आई गिरावट को कुछ हद तक संभालने में मदद की है, जिससे बड़े स्तर पर टूट से बाजार बचा हुआ है।