{"vars":{"id": "130921:5012"}}

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी फिर फिसले, निवेशकों की चिंता बढ़ी

 
New Delhi : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी बाजार की शुरुआत सुस्त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 84,518 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक फिसलकर 25,765 पर कारोबार की शुरुआत करता नजर आया।
एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर
एशियाई बाजारों में जारी गिरावट का सीधा असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला। इसके अलावा आज सेंसेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर दबाव बना सकती है।
बुधवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बुधवार को भी भारतीय इक्विटी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 84,559.65 के स्तर पर आ गया था।
इन शेयरों में दिखी गिरावट और तेजी
शुरुआती कारोबार में सनफार्मा, TMVP, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक, टाटा स्टील और बीईएल के शेयर नुकसान में नजर आए। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एसबीआई और आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और ये टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
सेक्टोरल प्रदर्शन
सेक्टर के लिहाज से निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे, जिनमें करीब 1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके उलट निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 0.9 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.10 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ ट्रेड करते नजर आए।
ग्लोबल मार्केट का हाल 
वैश्विक बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले। 17 दिसंबर को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। नैस्डैक कम्पोजिट में 1.81 फीसदी, S&P 500 में 1.16 फीसदी और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा। जापान का निक्केई शुरुआती कारोबार में 1.53 फीसदी लुढ़क गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.57 फीसदी नीचे रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.36 फीसदी और कोसडैक 1.13 फीसदी गिरा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स भी 0.3 फीसदी तक कमजोर हुआ।