{"vars":{"id": "130921:5012"}}

शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

 
Mumbai : भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 17 दिसंबर को सकारात्मक रुख देखने को मिला। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर खुलते हुए शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करते नजर आए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 176.40 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,856.26 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने भी 42.30 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,902.40 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 19 अंक की बढ़त के साथ 84,699 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 17 अंक चढ़कर 25,877 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
टॉप गेनर और लूजर
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर इटरनल, एक्सिस बैंक, मारुति और एसबीआईएन के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
पिछले सत्र में रही थी भारी गिरावट
इससे पहले मंगलवार, 16 दिसंबर को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 533.50 अंक या 0.63 प्रतिशत टूटकर 84,679.86 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 167.20 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,860.10 के स्तर पर बंद हुआ था।मंगलवार के कारोबार में टाइटन, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट और टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे थे, जबकि एक्सिस बैंक, इटरनल, टाटा स्टील और एचसीएल टेक टॉप लूजर में शामिल थे। सेक्टरवार तौर पर निफ्टी आईटी, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी 100 में गिरावट दर्ज की गई थी।