{"vars":{"id": "130921:5012"}}

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1065 अंक टूटा, निफ्टी 25,232 पर बंद
 

 

मुंबई I भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार बिकवाली देखने को मिली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 1,065.71 अंक या 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,180.47 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी 353 अंक या 1.38 प्रतिशत लुढ़ककर 25,232.50 के स्तर पर समाप्त हुआ।

इस गिरावट का मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निरंतर बिकवाली और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव रहे। इन कारकों ने निवेशकों की भावना को बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे बाजार में दबाव बढ़ गया।

ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रुपये की कमजोरी से घरेलू शेयरों में आत्मविश्वास पर दबाव है। अल्पकालिक सुधार के बावजूद किसी बड़ी तेजी की संभावना फिलहाल सीमित दिख रही है।

हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की निरंतर खरीदारी बाजार के लिए एक बड़ा स्टेबलाइजर साबित हो रही है। उन्होंने बिकवाली के दबाव को कुछ हद तक कम किया और बाजार में और गहरी गिरावट को रोकने में मदद की।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और FII प्रवाह पर नजर रखनी होगी, क्योंकि ये आगे की दिशा तय करेंगे। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।