शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद
Mumbai : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बिजली, बैंकिंग और धातु शेयरों में मजबूत खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की लगातार खरीदारी और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 573.41 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,762.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 623.67 अंक चढ़कर 85,812.27 के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 182 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,328.55 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान निफ्टी ने 193.45 अंकों की छलांग लगाकर 26,340 का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर भी छू लिया।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में एनटीपीसी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे।
बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,268.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,525.89 करोड़ रुपये का निवेश किया।
वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग मजबूती के साथ बंद हुए। चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्केई अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला, जबकि अमेरिकी बाजार नववर्ष अवकाश के चलते बंद रहे। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।