{"vars":{"id": "130921:5012"}}

नए साल पर AI कंपनियों का बड़ा तोहफा, हजारों रुपए वाले प्रीमियम प्लान मिल रहे बिल्कुल फ्री

 

New Delhi : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के दौर में तकनीक के साथ कदम मिलाकर चलना अब जरूरी हो गया है। आज के समय में एआई टूल्स का उपयोग न करना खुद को डिजिटल दुनिया से पीछे रखना माना जा रहा है। खास बात यह है कि भारत में गूगल, ओपनएआई और परप्लेक्सिटी जैसी बड़ी एआई कंपनियां अपने महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान मुफ्त में उपलब्ध करा रही हैं।

गूगल जेमिनी एआई प्रो प्लान फ्री

गूगल ने भारत में जियो यूजर्स के लिए जेमिनी एआई प्रो प्लान मुफ्त में देने की घोषणा की है। जियो के ऐसे यूजर्स, जिनके प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है, वे 18 महीनों तक बिना किसी शुल्क के इस प्रीमियम प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में जेमिनी मॉडल, Veo और नैनो बनाना प्रो जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

चैटजीपीटी गो प्लान भी मुफ्त

ओपनएआई ने नवंबर 2025 में अपने चैटजीपीटी गो प्लान को फ्री करने का ऐलान किया था। सामान्य रूप से 399 रुपये प्रति माह वाले इस प्लान को अब कोई भी यूजर बिना शुल्क के एक साल तक उपयोग कर सकता है। इस प्लान में ज्यादा इमेज जनरेशन, लंबी मेमोरी और अन्य उन्नत सुविधाएं मिलती हैं।

एयरटेल यूजर्स को परप्लेक्सिटी एआई प्रो का लाभ

परप्लेक्सिटी एआई ने एयरटेल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शर्त के एक साल के लिए परप्लेक्सिटी एआई का प्रो प्लान मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपने एआई ब्राउजर ‘कॉमेट’ की एक्सेस भी प्रदान कर रही है।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह एआई को अपनाने का बेहतरीन समय है। इन मुफ्त प्रीमियम प्लान्स के जरिए छात्र, प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स बिना किसी आर्थिक बोझ के एडवांस एआई तकनीक का लाभ उठा सकते हैं।