{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सावधान! रेस्टोरेंट का QR मेनू बना स्कैमर्स का नया हथियार, Scan करते ही खाली हो सकता है अकाउंट

 

आजकल देशभर के कई रेस्टोरेंट में कागजी मेनू की जगह QR कोड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। टेबल पर लगे QR कोड को स्कैन करते ही मोबाइल स्क्रीन पर पूरा मेनू दिख जाता है, जो दिखने में आसान और सुविधाजनक लगता है, लेकिन अब यही सुविधा साइबर ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने QR कोड स्कैम को लेकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

QR कोड के जरिए बढ़ रहे हैं स्कैम के मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में QR कोड से जुड़े फ्रॉड के मामलों में तेजी आई है। इस तरह की ठगी को ‘क्विशिंग अटैक’ (Quishing Attack) कहा जा रहा है। इसमें स्कैमर असली QR कोड के ऊपर नकली QR कोड चिपका देते हैं। जैसे ही ग्राहक इसे स्कैन करता है, मेनू खुलने की बजाय वह एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है।

फर्जी वेबसाइट से चुराई जाती हैं निजी जानकारियां

इन नकली वेबसाइट्स के जरिए ठग यूजर से नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल कर लेते हैं। कई मामलों में स्कैन करते ही यूजर के मोबाइल में मालवेयर भी इंस्टॉल हो जाता है, जिससे अकाउंट खाली होने का खतरा और बढ़ जाता है।

QR कोड स्कैम से बचने के लिए रखें ये सावधानियां

  • अगर QR कोड स्टिकर कटा-फटा, दोबारा चिपकाया हुआ या संदिग्ध लगे तो उसे स्कैन न करें।

  • रेस्टोरेंट या किसी सार्वजनिक जगह पर लगे QR कोड को स्कैन करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांच लें।

  • पार्किंग, दीवारों या खुले स्थानों पर लगे अनजान QR कोड स्कैन करने से बचें।

  • अगर किसी मैसेज या ईमेल में QR कोड भेजकर पेमेंट करने को कहा जाए, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं।

  • QR स्कैन करने के बाद अगर आपसे बैंक पासवर्ड, पूरा कार्ड नंबर या अकाउंट डिटेल मांगी जाए, तो समझ लें कि यह स्कैम हो सकता है।

डिजिटल सुविधा के दौर में थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है। इसलिए QR कोड स्कैन करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि से बचें।