क्या आपको भी आया Instagram से पासवर्ड रिसेट का मेल? खोलने से पहले जानिए पूरी सच्चाई
टेक्निकल गड़बड़ी बनी वजह
इंस्टाग्राम ने बताया कि यह कोई डेटा लीक या हैकिंग की घटना नहीं थी, बल्कि एक तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ। कंपनी के मुताबिक, एक आउटसाइड पार्टी की वजह से पासवर्ड रिसेट रिक्वेस्ट ट्रिगर हो रही थी, जिसके चलते यूजर्स को बिना मांगे ईमेल मिलने लगे।
कंपनी ने साफ किया कि उसके इंटरनल सिस्टम में किसी तरह की सेंध नहीं लगी है और यूजर्स के अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित हैं। इंस्टाग्राम का कहना है कि इस टेक्निकल इश्यू को अब ठीक कर लिया गया है और यूजर्स इन पासवर्ड रिसेट ईमेल्स को नजरअंदाज कर सकते हैं।
यूजर्स को हुआ था डेटा लीक का शक
इन ईमेल्स के सामने आने के बाद कई यूजर्स को लगा कि यह किसी हैकिंग की कोशिश या बड़े डेटा लीक का संकेत हो सकता है। कुछ लोगों ने इसे फिशिंग अटैक भी बताया, जिसमें स्कैमर्स फर्जी ईमेल के जरिए यूजर्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।
इस आशंका को उस वक्त और बल मिला, जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इंस्टाग्राम यूजर्स की जानकारी अंडरग्राउंड फोरम्स पर सर्कुलेट हो रही है।
1.7 करोड़ अकाउंट्स की जानकारी चोरी होने का दावा
साइबर सिक्योरिटी फर्म मालवेयरबाइट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि साइबर अपराधियों ने करीब 1.7 करोड़ इंस्टाग्राम अकाउंट्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां चुरा ली हैं। इनमें यूजरनेम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और फिजिकल एड्रेस जैसी जानकारी शामिल बताई गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस डेटा का इस्तेमाल फर्जी ईमेल और मैसेज भेजने के लिए किया जा रहा है।
हालांकि, इंस्टाग्राम ने स्पष्ट किया है कि हाल में आए पासवर्ड रिसेट ईमेल्स का उसके सिस्टम में किसी बड़े डेटा ब्रीच से कोई सीधा संबंध नहीं है और यूजर्स के अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित हैं।