{"vars":{"id": "130921:5012"}}

भारत सरकार के आगे झुके एलन मस्क, X से 600 अकाउंट डिलीट और 3500 पोस्ट ब्लॉक

 

New Delhi : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अब भारत सरकार के दबाव के आगे झुकते हुए आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अपनी गलती मानी है। एक्स ने भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए 600 अकाउंट डिलीट कर दिए हैं और करीब 3,500 पोस्ट ब्लॉक कर दी हैं। मस्क ने कहा है कि अब एक्स प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम किया जाएगा।

यह कार्रवाई उस घटना के एक हफ्ते बाद हुई है, जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को चिह्नित किया था। मंत्रालय ने एक्स को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद एक्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 600 अकाउंट डिलीट और 3,500 पोस्ट ब्लॉक कर दीं।

Grok AI से बने अश्लील कंटेंट पर विवाद

मामला मुख्य रूप से एक्स के अपने AI चैटबॉट Grok से जुड़ा है। Grok, जो एलन मस्क की कंपनी XAI द्वारा विकसित किया गया है, को यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म पर या अलग ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल के दिनों में कई अकाउंट्स ने Grok AI की मदद से अश्लील इमेज जनरेट कीं, जिनमें महिलाओं और नाबालिगों की फोटो का दुरुपयोग कर एडिटिंग की गई। इस गलत इस्तेमाल की वजह से सोशल मीडिया पर भारी विवाद हुआ। कई यूजर्स ने इसे महिला सम्मान के खिलाफ बताया और सरकार से कार्रवाई की मांग की।

मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक्स को नोटिस जारी किया। सरकार का कहना था कि Grok AI के जरिए बनाए जा रहे अश्लील कंटेंट भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं। इसके बाद एक्स ने 600 अकाउंट्स डिलीट और 3,500 पोस्ट ब्लॉक कर दी। एक्स ने यह भी कहा कि अब वह प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट की अनुमति नहीं देगा और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।

एलन मस्क का बयान और भारत में एक्स की स्थिति

एलन मस्क ने कहा कि भारत सरकार के कानून का पालन करना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि एक्स भारत में तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है और वे इसे सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत एक्स का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस है, जहां पिछले साल साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स में 4 गुना वृद्धि हुई है। भारत में छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। इसी वजह से ओपनएआई ने भी भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने की घोषणा की है।

भारत सरकार की सख्ती

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और फर्जी कंटेंट के खिलाफ अभियान चलाया है। सरकार का कहना है कि Grok AI जैसे टूल्स का दुरुपयोग महिला सम्मान और नाबालिगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। मंत्रालय ने एक्स को चेतावनी दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इस दबाव के बाद एक्स ने कार्रवाई की।

प्रतिस्पर्धी प्लेटफॉर्म्स की स्थिति

इस बीच, भारत में गूगल के जेमिनी और स्टार्टअप पर्प्लेक्सिटी जैसे प्लेटफॉर्म्स भी फ्री या कम कीमत पर एआई सेवाएं दे रहे हैं। एयरटेल ने पर्प्लेक्सिटी प्रो के साथ एक साल फ्री ऑफर दिया है। ओपनएआई ने भी भारत में सबसे सस्ती सब्सक्रिप्शन योजना ₹385/महीना शुरू की है। एक्स को अब भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए और सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं।

एलन मस्क ने भारत सरकार के दबाव के आगे झुकते हुए 600 अकाउंट डिलीट और 3,500 पोस्ट ब्लॉक कर दी हैं। Grok AI से बने अश्लील कंटेंट पर सख्ती बरतने का यह फैसला भारत में एक्स की स्थिति को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। सरकार की सख्ती से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेंट पर अंकुश लगेगा। भारत अब एआई के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत स्थिति बनाने की ओर अग्रसर है।