{"vars":{"id": "130921:5012"}}

भारत में लॉन्च हुआ Starlink: कितने का होगा मंथली प्लान और किट? मिलेगा 30 दिन का फ्री ट्रायल

 

नई दिल्ली I एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने आखिरकार भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक की आधिकारिक कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने रेजिडेंशियल यूजर्स के लिए मासिक प्लान ₹8,600 रखा है, जबकि एक बार में हार्डवेयर (सैटेलाइट डिश किट) की कीमत ₹34,000 होगी।

स्टारलिंक ने ग्राहकों को पहले 30 दिन का फुल ट्रायल देने का वादा किया है। अगर सर्विस पसंद नहीं आई तो पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार, सर्विस जनवरी 2026 से पूरे देश में शुरू हो जाएगी।

स्पीड और परफॉर्मेंस
- डाउनलोड स्पीड: 40–220+ Mbps  
- अपलोड स्पीड: 8–25+ Mbps  
- लेटेंसी: 20–60 मिलीसेकंड  
- अनलिमिटेड डेटा + 99.9% अपटाइम की गारंटी

जियो-एयरटेल से महंगा, लेकिन कवरेज में बेजोड़

शहरी इलाकों में जियो और एयरटेल फाइबर के मुकाबले स्टारलिंक काफी महंगा है:

हालांकि जियो और एयरटेल फाइबर केवल उन इलाकों में उपलब्ध है जहां ऑप्टिकल फाइबर बिछा है। वहीं स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए देश के किसी भी कोने – चाहे हिमालय की ऊंची चोटियां हों या अंडमान-निकोबार के दूरदराज द्वीप – में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचा सकता है।

ग्रामीण भारत के लिए क्रांतिकारी कदम

विशेषज्ञों का मानना है कि जिन 40% से ज्यादा ग्रामीण घरों में अभी भी ब्रॉडबैंड नहीं पहुंचा है, उनके लिए स्टारलिंक सचमुच गेम चेंजर साबित होगा। ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन, डिजिटल पेमेंट और ई-लर्निंग जैसी सुविधाएं अब गांव-देहात तक पहुंच सकेंगी।

स्टारलिंक किट में क्या-क्या मिलेगा?
- सैटेलाइट डिश (खुले आसमान की जरूरत)
- वाई-फाई राउटर
- पावर सप्लाई और केबल्स
- माउंटिंग ट्राइपॉड
- iOS और Android ऐप से पूरा सेटअप और मॉनिटरिंग