अनुपम खेर ने ‘Tanvi the Great’ में पल्लवी जोशी को विद्या रैना के रूप में किया पेश, की जमकर तारीफ

Tanvi the Great : पल्लवी जोशी भारतीय सिनेमा की सबसे मशहूर अदाकाराओं और फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उनके 50 साल के शानदार करियर में टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर रहा है, और धीरे-धीरे वो एक पावरफुल फिल्ममेकर बन चुकी हैं। अपने किरदारों और कहानी कहने की गहरी समझ के लिए जानी जाती हैं। “द कश्मीर फाइल्स” और “द वैक्सिन वॉर” से खूब नाम कमाने के बाद, पल्लवी जोशी अब अपनी अगली फिल्म “तन्वी द ग्रेट” (Tanvi the Great) के साथ फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

मशहूर अभिनेता-फिल्ममेकर अनुपम खेर, जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, ने सोशल मीडिया पर पल्लवी जोशी का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका रोल भी बताया और फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ उनका स्वागत किया।

अनुपम खेर ने पल्लवी जोशी का किरदार पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “तन्वी द ग्रेट के एक्टर्स (Tanvi the Great) मैं पल्लवी जोशी का टीवी के टाइम से बहुत बड़ा फैन रहा हूं। वो सच में टीवी की असली ‘DIVA’ हैं। बहुत नेचुरल और बेहतरीन तरीके से असर डालने वाली! और सिनेमा की दुनिया में उनका कदम हमारे इंडस्ट्री के लिए एक तोहफा है!….”

https://www.instagram.com/p/DJdp-ANCKqt/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुपम खेर ने पल्लवी जोशी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पल्लवी जोशी “सबसे सहज एक्ट्रेस” हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम किया। उनकी स्क्रीन पर जो प्रभाव है, वो बहुत खास है। तन्वी द ग्रेट (Tanvi the Great) में उनका किरदार प्यार, ममता, बलिदान और ताकत का बेहतरीन उदाहरण है। अनुपम खेर ने पल्लवी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी गर्मजोशी, शानदार अभिनय और भारतीय सेना की गहरी समझ के लिए वो हमेशा आभारी रहेंगे। उनके साथ काम करने का अनुभव सच में बहुत अच्छा और सीखने वाला रहा।

इसके अलावा, पल्लवी जोशी अपनी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर के लिए तैयार हो रही हैं, जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई ऍम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रेजेंट करेंगे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *