अयोध्या I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन किया। सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में 5 से 8 दिसंबर तक गीत, संगीत और अध्यात्म का प्रवाहमान संगम होगा। उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अयोध्या को सनातन धर्म की पावन भूमि बताते हुए कहा कि यहां कोई भी युद्ध करने का साहस नहीं कर सकता। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “गुंडों के संरक्षण के बिना समाजवादी पार्टी उसी तरह तड़पती है, जैसे पानी के बिना मछली।”
रामायण मेले के संयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि इस वर्ष भी मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। चार दिनों तक कथा, प्रवचन, लोक गायन, नृत्य नाटिका और रामलीलाओं की प्रस्तुतियां होंगी। मेले में भाग लेने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में विभिन्न जिलों के 20 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 1982 में कांग्रेस शासन के दौरान इस मेले की शुरुआत हुई थी और तब से यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है।