आजमगढ़ में CM Yogi ने किया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, बोले – अब आजमगढ़ आतंक नहीं, अदम्य साहस का गढ़

आजमगढ़ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे। सलारपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके स्वागत के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ भी मौजूद रहे।

CM Yogi ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आजमगढ़ अब आतंक का गढ़ नहीं रहा, यह अब अदम्य साहस और विकास का प्रतीक बन चुका है।” उन्होंने कहा कि अगर 1857 में वीर कुंवर सिंह को ऐसी तेज रोड कनेक्टिविटी मिली होती, तो देश बहुत पहले आजाद हो जाता।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

CM Yogi ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जाति के नाम पर राजनीति करने वाले पहले पूर्वांचल में केवल वोट मांगने आते थे, लेकिन अब विकास की गंगा बह रही है। प्रयागराज से सोनभद्र तक गंगा एक्सप्रेसवे इसका प्रमाण है।”

CM Yogi ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। “काशी, विंध्याचल, चित्रकूट, अयोध्या के बाद अब मथुरा और वृंदावन की दिशा में भी कार्य तेज हो गया है। सरकार विरासत और विकास, दोनों पर समान रूप से काम कर रही है।”

CM Yogi ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश देते हुए कहा कि “जो भी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाएगा, उसका टिकट पहले से रिजर्व कर दिया जाएगा। पहले विकास के नाम पर डी कंपनी (दाऊद गैंग) को पाला जाता था, अब हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को जहन्नुम का टिकट दे दिया है।”

एक्सप्रेसवे की विशेषताएं:
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है। यह गोरखपुर के एनएच-27 स्थित जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है।

Ad 1

यह एक्सप्रेसवे चार जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरता है। इसके निर्माण पर भूमि अधिग्रहण सहित कुल 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *