Movie prime

Bakrid 2025 : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बकरीद की शुभकामनाएं, दिया यह खास संदेश

 
Bakrid 2025 : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बकरीद की शुभकामनाएं, दिया यह खास संदेश
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Bakrid 2025 : देशभर में ईद-उल-अजहा (Bakrid 2025) की रौनक है और इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। दोनों नेताओं ने इस पर्व को आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को और प्रगाढ़ करने वाला अवसर बताया।

Bakrid 2025 : प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पवित्र पर्व समाज में शांति और सौहार्द की भावना को और अधिक सशक्त बनाए – यही मेरी प्रार्थना है। मैं सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं।" उन्होंने आशा जताई कि यह पर्व लोगों के जीवन में आपसी समझ और खुशहाली लेकर आएगा।

नकवी ने भाईचारे की मिसाल को किया उजागर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा, "भारत विविधता में एकता की मिसाल है, जहां सभी धर्मों के पर्व मिलजुल कर मनाए जाते हैं। ईद-उल-अजहा भी इसी भावना का प्रतीक है, जो तीन दिनों तक देश और दुनिया भर में मनाया जाता है।"

नकवी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सरकार की गाइडलाइनों का पालन करना जरूरी है और सभी को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सामाजिक सौहार्द की डोर कहीं से भी कमजोर न हो।