वाराणसी। सोमवार को बनारस ग्लोबल आर्ट्स एंड मीडिया ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बनारसी संगीत को बढ़ावा देना और नए कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत से हुई, जिसमें प्रसिद्ध गायिका ममता शर्मा और उनकी टीम ने “हर हर महादेव शंभू,” “शंकर तेरी जटा में,” और “राम आएंगे” जैसे भजनों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद अमृत मिश्रा, वसुंधरा शर्मा और उनकी टीम ने मनमोहक कथक नृत्य से श्रोताओं का मन मोह लिया।

संध्या का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध सितार वादक देवव्रत मिश्रा की प्रस्तुति रही, जिन्होंने अपनी टीम के साथ सुरों का ऐसा जादू बिखेरा कि श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। संध्या का अंतिम कार्यक्रम वागीश पाठक और उनकी टीम ने अपने भक्ति संगीत से श्रोताओं को बहलाया।

इस आयोजन ने बनारसी संगीत और संस्कृति का एक अनूठा अनुभव प्रदान किया, जिससे उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी ने किया। अतिथियों और कलाकारों का स्वागत नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आरके ओझा, उनके पुत्र डॉ. शशांक ओझा और पुत्री आयुषी ओझा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में विधायक नीलकंठ तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा, पंडित श्रीकांत मिश्रा, सितार वादक देवव्रत मिश्रा और आरके नेत्रालय के डॉ. आरके ओझा उपस्थित रहे।

