Varanasi : पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बसनी स्थित दल्लूपुर गांव(Basni Substation) में ₹3 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने शिलान्यास करते हुए इसे इलाके के लिए एक वरदान बताया।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध हों। यह उपकेंद्र लोगों को वोल्टेज व लोकल फॉल्ट की समस्या से मुक्ति दिलाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दल्लूपुर उपकेंद्र के निर्माण से पिंडरा, नेवादा और हरहुआ उपकेंद्रों पर भार कम होगा।

एसडीओ शुभम जैन ने बताया कि नया उपकेंद्र हरहुआ विद्युत स्टेशन(Harhua Power Station) से जोड़ा जाएगा, जिससे आपूर्ति सशक्त और स्थिर हो सकेगी। अधीक्षण अभियंता रामावतार और अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि यह जनपद में स्वीकृत 12 नए विद्युत उपकेंद्रों में से पहला है, जिसका निर्माण दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाएगा।

शिलान्यास से पूर्व ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने बैंड-बाजे के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया। मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के बाद विधायक ने मौके पर ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, जेई शिव शंकर वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला महामंत्री जे.पी. दुबे, रविशंकर मिश्रा, डॉ. दीपक सिंह, अजय पटेल, आशीष सिंह, अतुल रावत, पंकज चौरसिया, कन्हैया पटेल, दिलीप सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।