वाराणसी। राजातालाब केआराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने काशी सांसद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक, ज्ञान, खेलकूद, पेंटिंग, स्केचिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए एक विकास खंड स्तरीय बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य ऑनलाइन पोर्टल पर अधिक से अधिक ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।
खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि 19 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इस पंजीकरण से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि आने वाली प्रतियोगिताओं में विकास खंड का प्रदर्शन सर्वोत्तम हो।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, संकुल प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, सभी ग्राम सचिव, टीए, ग्राम रोजगार सेवक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।