वाराणसी I काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर मैदान में 68वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर खिलाड़ियों के स्वागत में खूबसूरत रंगोली बनाई गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। देशभर से आए खिलाड़ियों ने इस आयोजन में हिस्सा लेकर पूरे माहौल को जोश से भर दिया।
यह प्रतियोगिता स्कूली खेलों से संबंधित है, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी 10 से 14 दिसंबर तक यहां अंडर-14 विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें देशभर से 45 टीमें शामिल होंगी। इन टीमों के साथ कुल 1080 खिलाड़ी, कोच और मैनेजर भी हिस्सा लेंगे।