Varanasi : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सेंट्रल ऑफिस के बाहर चार दिनों से जारी धरना प्रदर्शन के दौरान आमरण अनशन (Hunger Strike till death) पर बैठे छात्र सत्यनारायण सिंह की हालत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सत्यनारायण सिंह चार दिनों से आमरण अनशन पर थे, जिससे उनकी शारीरिक स्थिति (anatomical position) कमजोर हो गई। डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताते हुए तत्काल चिकित्सा की सलाह दी, लेकिन सत्यनारायण ने वहीं इलाज कराने की मांग की।

चिकित्सकों ने BHU परिसर में उपचार देने में असमर्थता जताई, क्योंकि इसके लिए संस्थान से अनुमति नहीं मिली थी। इस कारण सत्यनारायण सिंह को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

फिलहाल, डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। प्रदर्शनकारी छात्रों (protesting students) ने इस मुद्दे पर प्रशासन से जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।