BHU: कार्डियो एक्सपर्ट प्रो. सिद्धार्थ ने इस्तीफा दिया, अस्पताल में राजनीति और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

वाराणसी I BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के कार्डियोथोरेसिक और वास्कुलर सर्जरी (CTVS) विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धार्थ लखोटिया ने बुधवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार को इस्तीफा मेल किया है, हालांकि इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है।

प्रो. लखोटिया ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि उनका परिवार BHU अस्पताल के वातावरण से परेशान था और उन्हें मानसिक शांति की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, “मुझे मेरे परिवार की सुरक्षा और सुकून प्राथमिकता हैं। हमको मानसिक शांति चाहिए। यहां नहीं रहना है।”

BHU: कार्डियो एक्सपर्ट प्रो. सिद्धार्थ ने इस्तीफा दिया, अस्पताल में राजनीति और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप BHU: कार्डियो एक्सपर्ट प्रो. सिद्धार्थ ने इस्तीफा दिया, अस्पताल में राजनीति और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

इस्तीफे के साथ-साथ प्रो. लखोटिया ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पूरी तरह से दबंगों का सिंडिकेट बन चुका है। प्रो. लखोटिया ने दावा किया कि उन्होंने देश-विदेश के 14 अस्पतालों में काम किया है, लेकिन कहीं भी इतनी राजनीति और भ्रष्टाचार नहीं देखा। उन्होंने अपने ही विभाग के दो प्रोफेसरों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि उन्हें BHU का ‘दीमक’ कहा जा रहा है और 15 वर्षों से मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। प्रो. लखोटिया ने 6 महीने पहले एक हमले का जिक्र करते हुए बताया कि जब वह मरीज के साथ आ रहे थे, तब रात के डेढ़ बजे 25 लड़कों ने उन पर हमला किया और बिड़ला हॉस्टल के बाहर उनकी बुरी तरह पिटाई की गई। किसी तरह उनकी जान बची और वह भागने में सफल रहे।

प्रो. लखोटिया अगले तीन महीने तक नोटिस पीरियड पर रहेंगे। इस पूरे घटनाक्रम ने बीएचयू में हलचल मचा दी है और अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *