Youtube से सालाना 40 लाख! लेकिन टैक्स कितना देना पड़ता है? 10 लाख सब्सक्राइबर के बाद कितनी होती है असली कमाई?
Dec 10, 2025, 13:54 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
New Delhi : डिजिटल दौर में YouTube अब सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई और पहचान बनाने का बड़ा मंच बन चुका है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं और कई कंटेंट क्रिएटर्स इससे लाखों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं। YouTube ने न केवल रचनात्मक लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का रास्ता भी दिखाया है।
YouTube से कमाई करने के लिए क्रिएटर्स का YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना अनिवार्य है। इसके तहत ही वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं और उससे आय होती है। इसके अलावा, YouTube अपने क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर माइलस्टोन पूरा होने पर Creator Awards भी देता है। 1 लाख सब्सक्राइबर पर सिल्वर प्ले बटन, 10 लाख सब्सक्राइबर पर गोल्ड प्ले बटन, 1 करोड़ पर डायमंड प्ले बटन और 5 करोड़ सब्सक्राइबर पर रूबी या कस्टम प्ले बटन दिया जाता है।
गोल्डन बटन के बाद कितनी होती है कमाई
अगर किसी चैनल के 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं और वीडियो पर लगातार अच्छे व्यूज आते हैं, तो वह गोल्ड प्ले बटन के लिए योग्य माना जाता है। आमतौर पर विज्ञापनदाता हर 1000 व्यूज पर औसतन करीब 2 डॉलर तक का भुगतान करते हैं। ऐसे में नियमित रूप से वीडियो अपलोड करने वाले और अच्छे व्यूज पाने वाले क्रिएटर की सालाना कमाई लगभग 40 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा, ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से भी अतिरिक्त आय होती है।
YouTube की कमाई पर कितना देना होता है टैक्स
भारत में YouTube से होने वाली आय पर इनकम टैक्स के नियम लागू होते हैं। आयकर कानून के अनुसार 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय टैक्स फ्री होती है। 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत, 5 लाख से 10 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होता है। इस हिसाब से यदि किसी गोल्डन बटन वाले चैनल की सालाना कमाई करीब 40 लाख रुपये है, तो उसे लगभग 12 लाख रुपये तक टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि YouTube आज युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता का बड़ा साधन बन चुका है, लेकिन इसके साथ टैक्स नियमों की जानकारी और समय पर अनुपालन भी उतना ही जरूरी है।
