Movie prime

Sensex-Nifty की मजबूती के बाद आज इन 9 शेयरों में बन सकता है बड़ा मूव , SAIL-Wipro, Paytm समेत ये स्टॉक्स रहेंगे हॉट

 
Hvgvg
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Mumbai : शेयर बाजार में सोमवार को कई बड़ी सरकारी और निजी कंपनियों के शेयर निवेशकों के फोकस में रहेंगे। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 449 अंकों की तेजी के साथ 85,267.66 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 में 148 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 26,046.95 पर बंद हुआ।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को नवंबर से अब तक करीब 776 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर रक्षा और संचार प्रणालियों से जुड़े हैं, जिनमें काउंटर-ड्रोन समाधान और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर शामिल हैं।
KEC इंटरनेशनल
केईसी इंटरनेशनल ने जानकारी दी है कि उसे 1,150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये कंपनी के भारत ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के लिए अब तक के सबसे बड़े ऑर्डर माने जा रहे हैं। इसके अलावा सिविल कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में भी कंपनी को नया प्रोजेक्ट मिला है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL)
SAIL ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच 12.7 मिलियन टन स्टील की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले करीब 14 फीसदी अधिक है।
विप्रो
आईटी कंपनी विप्रो ने गूगल क्लाउड के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। इस समझौते के तहत कंपनी अपने आंतरिक संचालन में जेमिनी एंटरप्राइज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का उपयोग करेगी।
पेटीएम (One 97 Communications)
पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड में 2,250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है। यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए पूरा किया गया है।
डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज
डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित उसकी फॉर्मूलेशन यूनिट के निरीक्षण के बाद US FDA से फॉर्म-483 प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा है कि वह सभी ऑब्जर्वेशन का समय रहते जवाब देगी।
JSW एनर्जी
JSW एनर्जी के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह राशि QIP, प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य माध्यमों से जुटाई जा सकती है।
ऑरोबिंदो फार्मा
ऑरोबिंदो फार्मा की तेलंगाना स्थित एक API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का US FDA निरीक्षण पूरा हो चुका है। फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है।
अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर
शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की कंपनी अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को चेनाब रेलवे ब्रिज प्रोजेक्ट से जुड़े काम के लिए 243.52 करोड़ रुपये का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मिला है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।