Movie prime

अगले हफ्ते चार दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी?

 
Bank Holiday
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

दिसंबर का महीना त्योहारों और विशेष मौकों से भरा रहता है। क्रिसमस और न्यू ईयर इव जैसे अवसरों के चलते कई दिनों तक बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में यदि आप बैंक से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। 8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। समय रहते छुट्टियों की जानकारी आपको अपना कामकाज बेहतर ढंग से प्लान करने में मदद करेगी।

कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार,

  • हर रविवार

  • महीने का दूसरा और चौथा शनिवार
    पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, स्थानीय त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजनों के आधार पर राज्यवार बैंक छुट्टियां भी तय होती हैं।

आने वाले सप्ताह में शनिवार, रविवार समेत कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से दो छुट्टियां पूरी तरह क्षेत्रीय होंगी और हर राज्य में लागू नहीं होंगी।

9 दिसंबर: कहां बंद रहेंगे बैंक?

मंगलवार, 9 दिसंबर को कोच्चि, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी लोकल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स के आम चुनाव 2025 के चलते घोषित की गई है। देश के बाकी हिस्सों में इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

12 दिसंबर: कहां रहेगी छुट्टी?

शुक्रवार, 12 दिसंबर को मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। शिलांग में यह अवकाश पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि के अवसर पर घोषित है। अन्य राज्यों में इस दिन बैंकिंग कार्य सामान्य रूप से जारी रहेगा।

13 और 14 दिसंबर: वीकेंड की दो छुट्टियां

  • 13 दिसंबर (दूसरा शनिवार): पूरे देश में बैंक बंद

  • 14 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

दिसंबर में कुल 18 छुट्टियां

RBI ने दिसंबर 2025 में कुल 18 दिन बैंक अवकाश घोषित किए हैं। हालांकि इनमें से कई छुट्टियां राज्यवार लागू होंगी। 25 दिसंबर (क्रिसमस) को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

ग्राहकों को सलाह है कि बैंक ब्रांच जाने से पहले स्थानीय अवकाश और टाइमिंग की जांच अवश्य कर लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।