Movie prime

BCCL IPO का धमाकेदार शुरुआत, पहले ही घंटे में फुल सब्सक्राइब

 
BCCL IPO का धमाकेदार शुरुआत, पहले ही घंटे में फुल सब्सक्राइब
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ आज खुलते ही निवेशकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बन गया। पहले ही दिन इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और आईपीओ खुलने के पहले घंटे में ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। सुबह 10:42 बजे तक आईपीओ 1.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।

रिटेल और NII निवेशकों में दिखा सबसे ज्यादा उत्साह

आईपीओ में सबसे अधिक दिलचस्पी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल निवेशकों ने दिखाई।

- NII कैटेगरी: 2.57 गुना सब्सक्राइब
- रिटेल इन्वेस्टर्स: 2.12 गुना सब्सक्रिप्शन

वहीं दूसरी ओर,

- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 0.01 गुना
- कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा: 0.17 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO से जुड़ी अहम जानकारी

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के इस आईपीओ का कुल साइज 1,071 करोड़ रुपये है। निवेशक इसमें 13 जनवरी 2026 तक बोली लगा सकते हैं। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर कोल इंडिया लिमिटेड अपने हिस्से के शेयर बेच रही है। इस आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है, यानी कंपनी को इस इश्यू से सीधे कोई फंड नहीं मिलेगा।

- प्राइस बैंड: 21–23 रुपये प्रति शेयर
- लिस्टिंग डेट: 16 जनवरी 2026

एंकर निवेशकों से जुटाए 273 करोड़ रुपये

आईपीओ से पहले एंकर बुक के जरिए कंपनी ने 273.13 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों में कई बड़े नाम शामिल रहे, जिनमें LIC, Societe Generale, Copthall Mauritius Investment Ltd, Citrine Fund, M7 Global Fund PCC-ASAS Global Opportunities Fund, Maybank Securities और Rajasthan Global Securities Pvt Ltd शामिल हैं।

सबसे बड़ा निवेशक Life Insurance Corporation of India (LIC) रहा, जिसने 23 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.39 करोड़ शेयर खरीदे, जिसकी कुल वैल्यू करीब 78 करोड़ रुपये रही।

निवेशकों का भरोसा

आईपीओ को मिले मजबूत शुरुआती रिस्पॉन्स और एंकर निवेशकों की भागीदारी से साफ है कि बाजार में BCCL को लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। अब सभी की निगाहें अगले दिनों की सब्सक्रिप्शन स्थिति और लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं।