Movie prime

भारत टैक्सी: देश की पहली सरकारी कैब सेवा, ड्राइवरों को 100% कमाई, नवंबर से दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट

 
Bharat Texi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I देश की पहली सहकारी टैक्सी सेवा ‘भारत टैक्सी’ दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रही है, जिसमें ड्राइवरों को हर राइड का 100% मुनाफा मिलेगा। सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा तैयार इस सेवा का पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में दिल्ली से शुरू होगा, जिसमें 650 ड्राइवर शामिल होंगे। इसके बाद अगले महीने से अन्य राज्यों में विस्तार होगा, जिसमें 5,000 ड्राइवर और महिला ‘सारथी’ जुड़ेंगी।

शून्य कमीशन, सिर्फ सदस्यता शुल्क

भारत टैक्सी को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित करेगा, जिसकी स्थापना ₹300 करोड़ के निवेश के साथ जून 2025 में हुई। यह एप आधारित सेवा डिजिटल इंडिया का हिस्सा है। ओला-उबर जैसी निजी सेवाओं के विपरीत, इसमें ड्राइवरों को 20-25% कमीशन नहीं देना होगा। इसके बजाय, उन्हें मामूली दैनिक, साप्ताहिक या मासिक सदस्यता शुल्क देना होगा, जिससे उनकी कमाई बढ़ेगी।

महिला ड्राइवरों को प्रोत्साहन

पहले चरण में 100 महिला ड्राइवर ‘सारथी’ के रूप में जुड़ेंगी, जिन्हें 15 नवंबर से मुफ्त प्रशिक्षण और विशेष बीमा मिलेगा। 2030 तक 15,000 महिला ड्राइवरों को जोड़ने का लक्ष्य है I

ओला-उबर से अलग, अधिक फायदेमंद

भारत टैक्सी में किराया स्थिर और पारदर्शी होगा, जो पीक आवर्स में नहीं बढ़ेगा। सुरक्षा के लिए एप में पुलिस थानों से इंटीग्रेशन और डिस्ट्रेस बटन होंगे। ड्राइवर सह-मालिक होंगे और सहकारी बोनस व लाभांश का लाभ उठाएंगे।

विस्तार की योजना

- दिसंबर 2025-मार्च 2026: राजकोट, मुंबई, पुणे में 5,000 ड्राइवरों के साथ सेवा।  

- अप्रैल-दिसंबर 2026: लखनऊ, भोपाल, जयपुर में 15,000 ड्राइवर और 10,000 गाड़ियां।  

- 2027-28: 20 शहरों में 50,000 ड्राइवरों के साथ पैन इंडिया सेवा।  

- 2028-2030: जिला मुख्यालयों और गांवों में 1 लाख ड्राइवरों के साथ विस्तार।  

सर्विस कैसे लें?

भारत टैक्सी का एप नवंबर में हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी में एप स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह सेवा न केवल ड्राइवरों को आर्थिक रूप से सशक्त करेगी, बल्कि यात्रियों को किफायती और सुरक्षित परिवहन का विकल्प भी देगी।