Movie prime

Gold-Silver Rate : सोने-चांदी के दाम बढ़ें या आई गिरावट, जानिए आपके शहर का ताजा भाव

 
Gold Rate
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के फरवरी 2026 एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में कमजोरी देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमतें भी दबाव में रहीं।

एमसीएक्स पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर बुधवार को 1,39,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,39,083 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि सुबह करीब 9:50 बजे सोना गिरकर 1,38,389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया, यानी एक दिन में करीब 650 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सोना 1,39,140 रुपये के उच्च स्तर तक भी पहुंचा था।

चांदी में भी कमजोरी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी करीब 2,55,755 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी, जो पिछले बंद भाव से लगभग 3,050 रुपये कम है। शुरुआती सत्र में चांदी 2,59,692 रुपये प्रति किलो के उच्च स्तर तक गई थी।

आपके शहर में सोने का ताजा भाव (प्रति 10 ग्राम)

गुड रिटर्न के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें इस प्रकार रहीं—

दिल्ली
24 कैरेट – 1,38,980 रुपये
22 कैरेट – 1,27,410 रुपये
18 कैरेट – 1,04,280 रुपये

मुंबई
24 कैरेट – 1,38,830 रुपये
22 कैरेट – 1,27,260 रुपये
18 कैरेट – 1,04,130 रुपये

चेन्नई
24 कैरेट – 1,40,400 रुपये
22 कैरेट – 1,28,700 रुपये
18 कैरेट – 1,07,350 रुपये

कोलकाता
24 कैरेट – 1,39,480 रुपये
22 कैरेट – 1,27,850 रुपये
18 कैरेट – 1,04,610 रुपये

अहमदाबाद
24 कैरेट – 1,38,880 रुपये
22 कैरेट – 1,27,310 रुपये
18 कैरेट – 1,04,180 रुपये

लखनऊ
24 कैरेट – 1,39,630 रुपये
22 कैरेट – 1,28,000 रुपये
18 कैरेट – 1,04,760 रुपये

पटना
24 कैरेट – 1,39,530 रुपये
22 कैरेट – 1,27,900 रुपये
18 कैरेट – 1,04,660 रुपये

हैदराबाद
24 कैरेट – 1,39,480 रुपये
22 कैरेट – 1,27,850 रुपये
18 कैरेट – 1,04,610 रुपये

विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों और डॉलर में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है। ऐसे में यदि आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर का ताजा भाव जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके।