रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद बाजार में झटका, निफ्टी-सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव
Mumbai : घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स जहां गिरावट के साथ खुला, वहीं एनएसई निफ्टी ने सांकेतिक मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग दर्ज की। हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद बिकवाली का दबाव बढ़ गया, जिससे दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में फिसल गए। बाद में खरीदारों की वापसी से बाजार में आंशिक सुधार देखने को मिला।
सुबह करीब 10 बजे तक सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 0.03 प्रतिशत की हल्की गिरावट में रहा। इस दौरान चुनिंदा बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखी गई, वहीं आईटी और कुछ हैवीवेट शेयरों में दबाव बना रहा।
बीएसई सेंसेक्स 121.96 अंक टूटकर 85,640.05 अंक पर खुला था। शुरुआती लिवाली से यह कुछ ही देर में 85,800.87 अंक तक पहुंच गया, लेकिन बिकवाली बढ़ने से सूचकांक 85,516.75 अंक तक फिसल गया। बाद में रिकवरी के चलते सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 55.56 अंक की गिरावट के साथ 85,706.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।
वहीं एनएसई निफ्टी ने 5.15 अंक की बढ़त के साथ 26,333.70 अंक पर कारोबार की शुरुआत कर नया रिकॉर्ड बनाया। शुरुआती तेजी में यह 26,358.25 अंक के ऑल टाइम हाई तक पहुंचा, लेकिन बिकवाली के दबाव में 26,263.60 अंक तक आ गया। सुबह 10 बजे तक निफ्टी 6.95 अंक की मामूली गिरावट के साथ 26,321.60 अंक पर कारोबार करता नजर आया।
शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी में मजबूती दर्ज की गई। वहीं टेक महिंद्रा, टीसीएस, मैक्स हेल्थकेयर, एनटीपीसी और ट्रेंट के शेयर दबाव में रहे।
कुल मिलाकर बाजार में आज सतर्कता का माहौल बना हुआ है और निवेशक आगे के संकेतों का इंतजार करते दिख रहे हैं।
