Movie prime

OYO की पैरेंट कंपनी PRISM लाएगी IPO, सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल DRHP प्री-फाइल
 

 
OYO की पैरेंट कंपनी PRISM लाएगी IPO, सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल DRHP प्री-फाइल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी प्रिज्म (PRISM) इस वर्ष शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। पहले Oravel Stays के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास कॉन्फिडेंशियल तरीके से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) प्री-फाइल कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के आईपीओ का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

PRISM स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग मैकेनिज्म अपनाने वाली 19वीं कंपनी बन गई है। इससे पहले Zepto, PhonePe, PhysicsWallah, Tata Capital, Meesho, Groww, boAt और Shiprocket जैसी कंपनियां भी इसी रास्ते से बाजार में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं।

6,650 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PRISM इस आईपीओ के जरिए करीब 6,650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य 7 से 8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाना है। 20 दिसंबर 2025 को हुई एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स ने इस फंड रेजिंग प्लान को मंजूरी दे दी थी।

IPO के लिए मजबूत बुनियाद पर जोर

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने हाल ही में कहा था कि कंपनी एक स्वतंत्र बोर्ड, मजबूत कॉरपोरेट गवर्नेंस और उच्च गुणवत्ता वाली आय पर फोकस कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब ये बुनियादी ढांचा पूरी तरह तैयार होगा, तब आईपीओ को लेकर अंतिम फैसला बोर्ड लेगा।

पहले भी दो बार टल चुका है IPO

PRISM इससे पहले 2021 और 2023 में आईपीओ लाने की कोशिश कर चुकी है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और अन्य कारणों से कंपनी को दोनों बार योजना वापस लेनी पड़ी। मौजूदा प्रयास को कंपनी के लिए तीसरा और सबसे अहम कदम माना जा रहा है।