Movie prime

शेयर बाजार में नकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स–निफ्टी लाल निशान पर खुले

 
शेयर बाजार में नकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स–निफ्टी लाल निशान पर खुले
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Mumbai : भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र मंगलवार, 6 जनवरी को कारोबार की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ हुई। वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के बीच प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर खुले।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 108.48 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,331.14 अंक पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 60.60 अंक या 0.23 प्रतिशत फिसलकर 26,189.70 के स्तर पर खुला। सुबह करीब 9:25 बजे तक सेंसेक्स और अधिक कमजोर होकर 311 अंक की गिरावट के साथ 85,128 अंक पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 करीब 59 अंक टूटकर 26,190 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

बीएसई के शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और ये टॉप गेनर की सूची में शामिल रहे। दूसरी ओर ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटरनल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे ये टॉप लूजर के रूप में सामने आए।

उल्लेखनीय है कि सोमवार, 5 जनवरी को भी भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गई थी। सोमवार को सेंसेक्स 322.39 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,439.62 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 78.25 अंक या 0.30 प्रतिशत फिसलकर 26,250.30 अंक पर बंद हुआ।

सोमवार के कारोबारी सत्र में बीएसई बास्केट से टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे थे। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और टीसीएस टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी 100 में गिरावट देखी गई, जबकि निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी ऑटो में तेजी दर्ज की गई थी।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं और आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों के साथ घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी रहेगी।