Movie prime

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

 
Stock market
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Mumbai : भारतीय शेयर बाजार ने आज कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। सुबह करीब 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 384.25 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,866.06 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 104 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 25,926.90 पर पहुंच गया।
वैश्विक घटनाओं पर निवेशकों की नजर
आज के कारोबार में निवेशकों की नजर कई अहम वैश्विक संकेतकों पर टिकी हुई है। इनमें यूके की रिटेल बिक्री के आंकड़े, यूरोजोन से ईसीबी वेज ट्रैकर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व का बैलेंस शीट डेटा शामिल हैं। घरेलू मोर्चे पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के मिनट्स और ताजा विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है।
बैंक ऑफ जापान के फैसले का असर
इस बीच बैंक ऑफ जापान ने बीते 30 वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे निवेशकों ने इसे बाजार के लिए सकारात्मक संकेत के रूप में लिया है।
एशियाई बाजारों में भी तेजी
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 225 शुरुआती कारोबार में 0.56 प्रतिशत चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 प्रतिशत तक मजबूत हुआ।
वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद
अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट भी गुरुवार रात मजबूती के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर S&P 500 ने चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 0.79 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। यह तेजी उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों के चलते आई, जिससे 2026 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुई हैं।
नैस्डैक कंपोजिट 1.38 प्रतिशत उछला, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो के शेयर शामिल रहे। वहीं लूजर्स की सूची में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर रहे। ओपनिंग ट्रेड में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, HDFC बैंक, L&T और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े स्टॉक्स में सबसे ज्यादा कारोबार होता देखा गया।