चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड! देशभर में ₹5,000 से ₹20,300 प्रति किलो की छलांग
New Delhi : घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। देश के अलग-अलग शहरों में आज चांदी के भाव में 5,000 रुपये से लेकर 20,300 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ दिल्ली में चांदी पौने तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में यह धातु तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के बेहद करीब पहुंच गई है।
भाव में आई इस मजबूती के चलते आज देशभर के सर्राफा बाजारों में चांदी 2,74,900 रुपये से लेकर 2,97,900 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करती दिखी।
प्रमुख शहरों में चांदी के भाव
- दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 5,000 रुपये प्रति किलोग्राम उछलकर 2,75,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
- मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
- जयपुर, सूरत और पुणे में भाव 2,75,200 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए।
वहीं बेंगलुरु में चांदी 2,75,400 रुपये, पटना और भुवनेश्वर में 2,75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही। तेज़ी के मामले में हैदराबाद और चेन्नई सबसे आगे रहे। हैदराबाद में चांदी 20,100 रुपये की छलांग लगाकर 2,97,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि चेन्नई में यह 20,300 रुपये महंगी होकर 2,97,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिकती दिखी। फिलहाल देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत चेन्नई में दर्ज की गई है।
तेजी के पीछे क्या है वजह?
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में चांदी को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड और ईरान को लेकर दिए गए बयानों से जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की आशंका है, जिसका असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ा है। इसके अलावा जनवरी के दूसरे पखवाड़े में इंडस्ट्रियल डिमांड में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड
इस साल अब तक घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी ऑल टाइम हाई पर बनी हुई है। लंदन सिल्वर मार्केट में चांदी का हाजिर भाव 90.95 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
आगे और बढ़ सकते हैं दाम
सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में चांदी की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इसके साथ ही सेफ इनवेस्टमेंट विकल्प के तौर पर भी निवेशक चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। सिल्वर ईटीएफ में लगातार इनफ्लो देखा जा रहा है। यदि बाजार की मौजूदा स्थिति बनी रही और मांग में मजबूती कायम रही, तो आने वाले दिनों में चांदी का भाव 100 डॉलर (करीब 9,030 रुपये) प्रति औंस तक भी पहुंच सकता है।
