Movie prime

शेयर बाजार हॉलिडे अपडेट: क्रिसमस पर बंद रहे NSE–BSE, 2026 के लिए जारी हुई छुट्टियों की पूरी लिस्ट

क्रिसमस के दिन 2025 में NSE और BSE में ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रही। यह साल का अंतिम पब्लिक ट्रेडिंग हॉलिडे था। 2026 के लिए NSE ने 15 सार्वजनिक छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसमें गणतंत्र दिवस, होली, श्रीराम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, आंबेडकर जयंती, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस शामिल हैं।
 
शेयर बाजार हॉलिडे अपडेट: क्रिसमस पर बंद रहे NSE–BSE, 2026 के लिए जारी हुई छुट्टियों की पूरी लिस्ट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Mumbai : साल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। क्रिसमस के अवसर पर आज गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रही। यह इस वर्ष का आखिरी पब्लिक ट्रेडिंग हॉलिडे है। आज इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करंसी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं हुआ। इसी तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी ट्रेडिंग बंद रही।

इसी बीच एनएसई ने अगले वर्ष यानी 2026 के लिए शेयर बाजार की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। कैलेंडर के अनुसार, नए वर्ष में कुल 15 पब्लिक हॉलिडे रहेंगे, इसके अतिरिक्त हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश लागू रहेगा।

2026 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

- जारी सूची के मुताबिक 2026 की पहली ट्रेडिंग छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होगी। 

- इसके बाद 3 मार्च को होली, 26 मार्च को श्री राम नवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। 

- 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर भी कारोबार नहीं होगा।

- 1 मई को महाराष्ट्र दिवस, 28 मई को बकरीद, और 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर बाजार में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

- 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 20 अक्टूबर को दशहरा, 10 नवंबर को दिवाली-बलिप्रतिपदा और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी बाजार नहीं खुलेगा।

- साल की आखिरी ट्रेडिंग हॉलिडे 25 दिसंबर को क्रिसमस पर होगी।

Bombay Stock Exchange - Wikipedia

एनएसई के अनुसार—

- पहली छुट्टी :  26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस)
- आखिरी छुट्टी : 25 दिसंबर 2026 (क्रिसमस)

निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने ट्रेडिंग प्लान एवं निवेश रणनीतियाँ तय करते समय इन हॉलिडे डेट्स को ध्यान में रखें।