Movie prime

शेयर मार्केट की कमजोर शुरुआत: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, सुबह होते-होते बढ़ी गिरावट

 
Share Market
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
New Delhi : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को ट्रेडिंग सत्र की शुरुआत कमजोर रही। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही लाल निशान पर खुले, जिससे निवेशकों में शुरुआती घंटों में दबाव देखा गया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 359.82 अंक या 0.42% गिरकर 84,742.87 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 93.45 अंक या 0.36% फिसलकर 25,867.10 के स्तर पर ओपन हुआ।
सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर 472 अंक हो गई और यह 84,630 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 124 अंक टूटकर 25,835 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई टॉप गेनर
- टाइटन
- भारती एयरटेल
- हिंदुस्तान यूनिलिवर
बीएसई टॉप लूज़र
- एशियन पेंट
- इटरनल
- ट्रेंट
- टेक महिंद्रा
- रिलायंस
सोमवार का बाजार प्रदर्शन
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, 8 दिसंबर, शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई थी। दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
- सेंसेक्स 609.68 अंक (0.71%) गिरकर 85,102.69 पर बंद हुआ।
- निफ्टी 50 225.90 अंक (0.86%) टूटकर 25,960.55 पर बंद हुआ।
बीएसई बास्केट में सोमवार को टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे। वहीं इटरनल, ट्रेंट, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट और बजाज फाइनेंस प्रमुख लूज़र के रूप में उभरे।
निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी बैंक जैसे प्रमुख सेक्टर इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई बास्केट में केवल 4 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।