Movie prime

शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स 116 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,142 पर बंद,IT और बैंकिंग शेयरों में दबाव

भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 116 अंक चढ़कर 85,409 और निफ्टी 35 अंक बढ़कर 26,142 पर रहा। IT और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दिखी, जबकि FMCG व मेटल सेक्टर मजबूत रहे। दिसंबर में FIIs ने बिकवाली जारी रखी, DIIs ने खरीदारी से समर्थन दिया।
 
cc
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Mumbai : हफ्ते के मध्य कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 116 अंक की तेजी के साथ 85,409 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 35 अंक चढ़कर 26,142 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, IT और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 गिरावट में और 13 बढ़त में बंद हुए। वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयर लाल निशान पर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT, बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई, जबकि FMCG, मीडिया और मेटल सेक्टर में मजबूती देखने को मिली।

वैश्विक बाजारों का रुख मिला-जुला

एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार रहा।

- कोरिया का कोस्पी 0.21% गिरकर 4,108 पर बंद हुआ।
- जापान का निक्केई 0.14% फिसलकर 50,344 पर बंद हुआ।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.17% चढ़कर 25,818 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.53% बढ़कर 3,940 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों में 23 दिसंबर को तेजी रही, जहां डाउ जोन्स 0.16%, नैस्डेक 0.57% और S&P 500 0.46% ऊपर बंद हुए थे।

FII–DII आंकड़े

23 दिसंबर को  विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने  ₹1,794.80 करोड़  के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने  ₹3,812.37 करोड़ की खरीदारी की।

दिसंबर में अब तक FIIs ने  ₹22,109.51 करोड़ की निकासी की है, जबकि DIIs ने  ₹59,902.71 करोड़ का निवेश कर बाजार को सपोर्ट दिया है।

पिछला सत्र फ्लैट रहा था

मंगलवार को बाजार में करीब 400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। सेंसेक्स 43 अंक फिसलकर 85,525 पर और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 26,177 पर बंद हुआ था। IT और बैंकिंग शेयरों में तब भी कमजोरी रही थी, जबकि FMCG और सीमेंट स्टॉक्स मजबूत रहे थे।