कहीं आपके फोन में इंस्टॉल ऐप्स चुरा तो नहीं रहे आपका डेटा? ऐसे चेक करें मोबाइल Apps की सेफ्टी
आज के डिजिटल युग में लगभग हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में सैकड़ों ऐप्स इंस्टॉल रहते हैं- गेम्स, सोशल मीडिया, बैंकिंग, शॉपिंग और हेल्थ ट्रैकिंग तक. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सभी ऐप्स सुरक्षित हैं या नहीं? कई बार लोग बिना जांचे-परखे किसी भी वेबसाइट या लिंक से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, जो फोन की सुरक्षा और निजी डेटा के लिए खतरा साबित हो सकता है.
अनजान ऐप्स से बचें
ऐसे ऐप्स जिनका सोर्स अज्ञात है या जो Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं हैं, उनमें वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं. ये ऐप्स आपके फोन से व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं. इसलिए हमेशा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही ऐप्स डाउनलोड करें और संदिग्ध ऐप्स को तुरंत हटाएं.
ऐप परमिशन पर ध्यान दें
हर ऐप इंस्टॉल करते समय मांगी गई परमिशन को ध्यान से पढ़ें. जैसे, एक कैलकुलेटर ऐप को कैमरा या लोकेशन एक्सेस की जरूरत नहीं होनी चाहिए. ऐसे ऐप्स को “संभावित खतरा” मानें.
सेफ्टी चेक ऐसे करें
-
एंड्रॉयड यूज़र्स: Settings → Apps → Permissions में जाकर ऐप एक्सेस देखें.
-
iPhone यूज़र्स: Settings → Privacy में जाकर कंट्रोल करें.
-
Google Play Protect: Play Store खोलें → प्रोफाइल आइकन → Play Protect → Scan पर टैप करें. इससे फोन में मौजूद किसी भी हानिकारक ऐप की पहचान हो जाएगी.
ऐप रिव्यू और फोन की परफॉर्मेंस देखें
डाउनलोड से पहले ऐप के रिव्यू, रेटिंग और डाउनलोड काउंट जरूर जांचें. अगर रिव्यू में “malware” या “data theft” जैसे शब्द मिलें, तो ऐप से दूरी बनाएं. साथ ही अगर फोन अचानक स्लो हो जाए, बैटरी जल्दी खत्म होने लगे या डेटा खपत बढ़ जाए, तो समझें कि कोई ऐप बैकग्राउंड में गड़बड़ कर रहा है.
