एलन मस्क को लगा झटका! Threads ने X को इस मामले में पछाड़ा
मेटा ने सोशल मीडिया की रेस में एलन मस्क के प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) को बड़ा झटका दिया है। मेटा की Threads ऐप ने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) के मामले में X को पीछे छोड़ दिया है। सिमिलरवेब की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड और iOS पर Threads अब X से ज्यादा यूजर्स के साथ आगे निकल चुकी है, हालांकि वेब प्लेटफॉर्म पर X की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है।
मोबाइल पर Threads आगे, X पीछे
रिपोर्ट के अनुसार 7 जनवरी 2026 तक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर Threads के 141.5 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स दर्ज किए गए, जबकि X के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स की संख्या करीब 125 मिलियन रही। बीते कई महीनों से Threads लगातार ग्रोथ कर रही थी और अब उसने यह बढ़त हासिल कर ली है। Threads को ट्विटर की तर्ज पर ही डिजाइन किया गया है और इसके कई फीचर्स भी उसी से प्रेरित हैं।
क्रॉस-प्रमोशन और नए फीचर्स से मिली बढ़त
Threads की इस तेजी के पीछे मेटा का आक्रामक क्रॉस-प्रमोशन बड़ा कारण माना जा रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स से मिलने वाले ट्रैफिक का फायदा Threads को मिला है। इसके साथ ही क्रिएटर्स पर फोकस, नए फीचर्स और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस ने भी एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
धीरे-धीरे कम होता गया यूजर गैप
Threads और X के बीच यूजर्स का अंतर पिछले कुछ महीनों से लगातार कम हो रहा था। अगस्त 2025 में मेटा ने बताया था कि Threads के मंथली एक्टिव यूजर्स 400 मिलियन के पार पहुंच चुके हैं। इसके बाद दो महीने के भीतर ही डेली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 150 मिलियन के करीब पहुंच गया था। अमेरिका में जहां कभी X के डेली यूजर्स Threads से दोगुने थे, अब वहां भी यह अंतर काफी कम हो चुका है।
वेब पर अब भी X की बादशाहत
हालांकि वेब प्लेटफॉर्म पर X अब भी मजबूत स्थिति में है। सिमिलरवेब के आंकड़ों के अनुसार, X पर रोजाना करीब 150 मिलियन डेली वेब विजिट होती हैं, जबकि Threads.com और Threads.net को मिलाकर यह संख्या महज 8.5 मिलियन के आसपास है। ऐसे में वेब पर फिलहाल X को कोई बड़ी चुनौती नजर नहीं आ रही है।
कुल मिलाकर, मोबाइल प्लेटफॉर्म पर Threads की बढ़त मेटा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जबकि X के लिए यह एक अहम चेतावनी है कि सोशल मीडिया की यह जंग अभी और तेज होने वाली है।
