Movie prime

किआ सेल्टोस 2026 लॉन्च: बोल्ड डिजाइन और लेवल-2 ADAS के साथ, जानें कीमत और फीचर

 
 किआ सेल्टोस 2026 लॉन्च: बोल्ड डिजाइन और लेवल-2 ADAS के साथ, जानें कीमत और फीचर
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I किआ इंडिया ने आज सेकंड जनरेशन किआ सेल्टोस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कॉम्पैक्ट SUV की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 19.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे 10 दिसंबर को रिवील किया था और बुकिंग्स पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। आप इसे 25,000 रुपये देकर ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।

नई सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा सिएरा, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों से होगा। किआ ने इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव किए हैं, साथ ही इसे सेगमेंट में ज्यादा कॉम्पिटिटिव बनाने के लिए कई अपग्रेड्स दिए हैं।

एक्सटीरियर: बोल्ड और प्रीमियम लुक

नई सेल्टोस किआ की नई डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है, जो इसे पुराने मॉडल से काफी अलग और आकर्षक बनाती है। यह अब पहले से 95mm लंबी, 30mm चौड़ी है, जबकि व्हील बेस 80mm बढ़ाया गया है। हाइट 10mm कम हुई है और बूट स्पेस 14 लीटर ज्यादा हो गया है। कुल लंबाई अब 4.4 मीटर से ज्यादा है, जो इसे सेगमेंट की सबसे बड़ी SUVs में से एक बनाती है।

- फ्रंट: डिजिटल टाइगर नोज ग्रिल, आइस क्यूब LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्टार मैप DRLs और LED फॉग लैंप्स।
- साइड: फ्लश डोर हैंडल्स, रूफ रेल्स, 18 इंच क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील्स (टॉप वैरिएंट में) और X-लाइन में ब्लैक अलॉय व्हील्स।
- रियर: कनेक्टेड L-शेप्ड LED टेललैंप्स, क्लीन टेलगेट (नंबर प्लेट बंपर पर), रियर स्पॉइलर और हिडन वाइपर।

X-लाइन वैरिएंट में स्पेशल ब्लैक एलिमेंट्स और नीओन ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं।

इंटीरियर: प्रीमियम और फीचर-लोडेड

इंटीरियर पूरी तरह नया है, जिसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन्स (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले) के साथ 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन दी गई है। अन्य हाइलाइट्स:
- पैनोरमिक सनरूफ
- 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
- 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट विद मेमोरी
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- डुअल-जोन ऑटो AC
- 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
- वायरलेस चार्जर
- फ्रंट-रियर डैशकैम
- कनेक्टेड कार टेक

सेफ्टी: 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, लेवल-2 ADAS

सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, ESC और हिल असिस्ट स्टैंडर्ड हैं। टॉप वैरिएंट्स में 21 फीचर्स वाले लेवल-2 ADAS पैकेज मिलता है, जिसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कॉलिजन अवॉइडेंस, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और पार्किंग कॉलिजन अवॉइडेंस शामिल हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन: कोई बदलाव नहीं

मैकेनिकली कोई बड़ा बदलाव नहीं है। तीन इंजन ऑप्शंस:
- 1.5L टर्बो GDI पेट्रोल: 160 PS, 253 Nm (6 iMT / 7 DCT)
- 1.5L नॉर्मल पेट्रोल: 115 PS, 144 Nm (6 MT / IVT)
- 1.5L डीजल: 116 PS, 250 Nm (6 iMT / 6 AT)

नई किआ सेल्टोस सेगमेंट में प्रीमियमनेस और फीचर्स के मामले में मजबूत दावेदार बनकर आई है। डिलीवरी मिड-जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है।