Movie prime

अब Instagram दिखाएगा आपकी पसंद का कंटेंट, जल्द आ रहा ये धांसू फीचर

 
Instgram
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपने जरूर महसूस किया होगा कि ऐप का एल्गोरिद्म अपने हिसाब से रील्स दिखाता है, कई बार ऐसे टॉपिक की वीडियो भी आपके सामने आ जाती हैं, जिनमें आपकी कोई दिलचस्पी नहीं होती, लेकिन अब यह एक्सपीरियंस बदलने वाला है।

इंस्टाग्राम एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स अपनी रील्स और एक्सप्लोर फीड का कंटेंट अपनी पसंद के अनुसार बदल सकेंगे। अभी यह फीचर शुरुआती चरण में है और फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

यूजर्स जोड़ सकेंगे अपने पसंद के टॉपिक्स

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोस्सी ने जानकारी दी कि कंपनी यूजर्स को उनके एल्गोरिद्म पर अधिक नियंत्रण देने की दिशा में काम कर रही है। नए फीचर के जरिए यूजर अपने मनचाहे टॉपिक ऐड या डिलीट कर सकेंगे। शुरुआत में यह फीचर सिर्फ रील्स के लिए उपलब्ध होगा, जबकि आगे चलकर इसे एक्सप्लोर फीड में भी जोड़ा जाएगा।

ऐसे करेगा काम यह नया फीचर

इस फीचर के लॉन्च के बाद यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि वे अपने फीड में किस टॉपिक से जुड़ी रील्स ज्यादा या कम देखना चाहते हैं। इससे इंस्टाग्राम का कंटेंट रिकमंडेशन सिस्टम पहले से अधिक पर्सनलाइज्ड और यूजर-फ्रेंडली हो जाएगा।

दरअसल, इंस्टाग्राम हाल के वर्षों में अपने रिकमंडेशन सिस्टम को पारदर्शी और कंट्रोल-फ्रेंडली बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। इसी कड़ी में कंपनी पहले ही सेंसिटिव कंटेंट को लिमिट करने, पैरेंटल कंट्रोल मजबूत करने और अनचाहे पोस्ट छिपाने जैसे विकल्प ला चुकी है।

वॉच हिस्ट्री फीचर भी हुआ लॉन्च

हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक और उपयोगी फीचर “वॉच हिस्ट्री” भी पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स पहले देखी गई रील्स को फिर से देख सकेंगे। इसमें डेट, सप्ताह, महीना या किसी स्पेसिफिक तारीख के आधार पर रील्स सर्च करने की सुविधा भी दी गई है।