Movie prime

अब एक ही स्मार्टफोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, आया Multi-Account सपोर्ट

व्हाट्सऐप ने नया मल्टी-अकाउंट फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स एक ही स्मार्टफोन में दो अलग-अलग अकाउंट चला सकेंगे। बिना थर्ड-पार्टी ऐप के दूसरा नंबर जोड़कर OTP से वेरिफाई किया जा सकेगा। यह फीचर खासकर पर्सनल और प्रोफेशनल चैट अलग रखने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी साबित होगा।

 
अब एक ही स्मार्टफोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, आया Multi-Account सपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : दो मोबाइल नंबर के साथ अलग-अलग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नया मल्टी-अकाउंट फीचर पेश किया है, जिसके जरिए अब एक ही स्मार्टफोन में दो अकाउंट संचालित किए जा सकेंगे। यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी मानी जा रही है जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन को अलग-अलग रखना चाहते हैं।

क्या है फीचर की खासियत

नए फीचर के माध्यम से यूजर्स बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप की मदद के, एक ही ऐप में दो अलग मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। दोनों अकाउंट की चैट, कॉल लॉग और नोटिफिकेशन स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। कंपनी के अनुसार, यह फीचर आधिकारिक सपोर्ट के साथ आता है और सुरक्षा व प्राइवेसी के मानकों पर खरा उतरता है।

इस तरह जोड़ सकेंगे दूसरा अकाउंट

दूसरा अकाउंट ऐड करने के लिए यूजर को व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा।

– ऐप खोलने के बाद प्रोफाइल आइकन या तीन डॉट्स पर टैप करें
– Add Account / Add another account विकल्प चुनें
– दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें
– प्रोफाइल सेटअप पूरा होते ही अकाउंट सक्रिय हो जाएगा

उपयोगकर्ता सेटिंग्स के माध्यम से दोनों अकाउंट के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे।

ड्यूल-सिम और सिंगल-सिम यूजर्स को मिलेगा फायदा

ड्यूल-सिम फोन यूजर्स के लिए यह फीचर सबसे सुविधाजनक है, वहीं सिंगल-सिम यूजर्स भी इसका उपयोग कर सकते हैं, बशर्ते OTP वेरिफिकेशन के दौरान दूसरा नंबर सक्रिय हो। अकाउंट सेटअप होने के बाद व्हाट्सऐप बिना सिम के भी चलता रहेगा।

किसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी

यह फीचर खासकर छोटे व्यवसाय संचालकों, फ्रीलांसरों, दफ्तरों में काम करने वालों और छात्रों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। एक ही फोन में अलग-अलग अकाउंट रखने से चैट मैनेजमेंट आसान होता है और काम तथा निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना भी सहज हो जाता है।

कुल मिलाकर, व्हाट्सऐप का मल्टी-अकाउंट फीचर यूजर्स के लिए संचार को और अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।