Movie prime

Apple CEO बदलने जा रहा है! टिम कुक का बड़ा फैसला, जानिए कौन होगा अगला दावेदार

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक के इस साल पद छोड़ने की अटकलें तेज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे वर्कलोड कम करना चाहते हैं और चेयरमैन बने रह सकते हैं। उनकी जगह जॉन टर्नस के अगले सीईओ बनने की संभावना जताई जा रही है।

 
Apple CEO बदलने जा रहा है! टिम कुक का बड़ा फैसला, जानिए कौन होगा अगला दावेदार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : टेक दिग्गज ऐप्पल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी के मौजूदा सीईओ टिम कुक इस साल अपना पद छोड़ सकते हैं। पिछले कुछ हफ्तों से इसको लेकर अटकलें चल रही थीं और अब ताज़ा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टिम कुक ने खुद ऐप्पल की सीनियर लीडरशिप को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। हालांकि, सीईओ पद छोड़ने के बाद भी कुक कंपनी से जुड़े रहेंगे और नई भूमिका निभाएंगे।

वर्कलोड कम करना चाहते हैं टिम कुक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिम कुक ने शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि वह अब अपना वर्कलोड कम करना चाहते हैं। उन्होंने अगले महीने होने वाली शेयरहोल्डर्स मीटिंग से पहले अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। जानकारी के अनुसार, सीईओ पद छोड़ने के बाद कुक ऐप्पल के चेयरमैन के रूप में कंपनी में बने रहेंगे।

गौरतलब है कि टिम कुक ने साल 2011 में स्टीव जॉब्स के बाद ऐप्पल की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में ऐप्पल की वैल्यूएशन करीब 350 अरब डॉलर से बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाती है।

टिम कुक का Apple को अभी मिलता रहेगा साथ, 2026 में बने रहेंगे कंपनी के CEO,  जानें किसने कहा - India TV Hindi

जॉन टर्नस बन सकते हैं ऐप्पल के नए CEO

टिम कुक की जगह जॉन टर्नस को ऐप्पल का अगला सीईओ बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। जॉन टर्नस फिलहाल कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और उन्हें कुक का भरोसेमंद माना जाता है।

आईफोन, आईपैड, मैकबुक से लेकर ऐप्पल सिलिकॉन तक, ऐप्पल के लगभग सभी प्रमुख प्रोडक्ट्स टर्नस या उनकी टीम की निगरानी में तैयार होते हैं। 50 वर्षीय टर्नस की उम्र भी उनके पक्ष में मानी जा रही है। कंपनी के अन्य सीनियर अधिकारी या तो उम्र में काफी छोटे हैं या फिर रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके हैं, ऐसे में टर्नस लंबे समय तक ऐप्पल की कमान संभाल सकते हैं।

जॉन टर्नस एप्पल के सीईओ के रूप में टिम कुक के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के  रूप में उभर रहे हैं - 9to5Mac

ऐप्पल में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी

अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो ऐप्पल के इतिहास में यह एक बड़ा नेतृत्व परिवर्तन होगा। टिम कुक के बाद जॉन टर्नस का सीईओ बनना कंपनी की भविष्य की रणनीति और प्रोडक्ट दिशा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। फिलहाल ऐप्पल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन टेक इंडस्ट्री की नजरें अब आने वाली शेयरहोल्डर मीटिंग पर टिकी हुई हैं।