नए फोन की बैटरी भी फेल! स्मार्टफोन यूजर्स परेशान, जानें असली वजह
New Delhi: नए और पुराने दोनों स्मार्टफोन्स में बैटरी ड्रेन की समस्या बढ़ रही है। यूजर्स बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान हैं और पावर बैंक पर निर्भर हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे कई तकनीकी कारण जिम्मेदार हैं, जिससे बैटरी लाइफ तेजी से प्रभावित हो रही है।
New Delhi : स्मार्टफोन यूजर्स के बीच बैटरी ड्रेन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। लंबे समय तक इस्तेमाल किए गए मोबाइल में तो बैटरी कमजोर होना आम बात है, लेकिन अब नए स्मार्टफोन में भी बैटरी तेजी से खत्म होने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और पावर-बैंक का सहारा लेना पड़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इसके पीछे कई तकनीकी कारण जिम्मेदार हैं।
बैकग्राउंड ऐप्स बना रहीं बड़ी वजह
जानकारों के मुताबिक, फोन में एक साथ कई ऐप्स ओपन रह जाने से वे बैकग्राउंड में डेटा और बैटरी का इस्तेमाल करती रहती हैं, जिसके कारण बैटरी जल्दी खत्म होती है।
समाधान: यूजर्स को बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स बंद करने और बैकग्राउंड एक्टिविटी को डिसेबल करने की सलाह दी गई है।
उच्च स्क्रीन ब्राइटनेस से भी बढ़ती है खपत
बड़ी स्क्रीन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स बैटरी पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं।
समाधान: एक्सपर्ट्स ने ऑटो ब्राइटनेस मोड ऑन रखने की सलाह दी है, जिससे जरूरत के अनुसार ब्राइटनेस खुद एडजस्ट हो जाती है।
कमजोर नेटवर्क भी बड़ा कारण
कम नेटवर्क मिलने पर फोन लगातार सिग्नल खोजने की कोशिश करता है, जिससे बैटरी तेजी से ड्रेन होती है।
समाधान: नेटवर्क लगातार कमजोर रहने पर एयरप्लेन मोड ऑन करना उपयोगी हो सकता है।
सॉफ्टवेयर अपडेट न होने पर बढ़ती है समस्या
आउटडेटेड सॉफ्टवेयर और ऐप्स सुचारू रूप से काम नहीं करते और बैटरी ज्यादा खपत करते हैं।
समाधान: फोन का OS और ऐप्स को अपडेटेड रखना जरूरी बताया गया है।
टेक विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इन उपायों के बाद भी समस्या बनी रहती है, तो यह हार्डवेयर या बैटरी डैमेज का मामला हो सकता है, ऐसे में सर्विस सेंटर में चेक करवाना चाहिए।
