बिना इंटरनेट के भी काम कर सकते है UPI पेमेंट, इस सरल तरीके से झट से हो जाएगा भुगतान
देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे रोजमर्रा के काम करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। पहले जहां लेन-देन के लिए लोगों को हमेशा नकदी साथ रखनी पड़ती थी, वहीं अब मोबाइल पर एक क्लिक में भुगतान हो जाता है। आज भी कैश का इस्तेमाल होता है, लेकिन UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे रोजमर्रा के काम करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। पहले जहां लेन-देन के लिए लोगों को हमेशा नकदी साथ रखनी पड़ती थी, वहीं अब मोबाइल पर एक क्लिक में भुगतान हो जाता है। आज भी कैश का इस्तेमाल होता है, लेकिन UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
हालांकि UPI पूरी तरह इंटरनेट पर आधारित है, लेकिन कई बार कमजोर नेटवर्क, मोबाइल डेटा खत्म होने या फिर स्मार्टफोन न होने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए National Payments Corporation of India (NPCI) ने USSD-आधारित ऑफलाइन UPI पेमेंट की सुविधा शुरू की है।
इस सेवा के जरिए बिना इंटरनेट के भी मोबाइल से पैसे भेजे जा सकते हैं। इसमें साधारण टेक्स्ट मेन्यू मिलता है, जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। बस अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से एक छोटा-सा कोड डायल करना होता है।
क्या है ऑफलाइन UPI पेमेंट?
ऑफलाइन UPI पेमेंट एक ऐसी सुविधा है, जिसमें इंटरनेट या वाई-फाई के बिना भी UPI ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। यह USSD सर्विस के जरिए काम करती है और इसे *99# डायल करके इस्तेमाल किया जाता है। यह सुविधा फीचर फोन और स्मार्टफोन—दोनों पर काम करती है।
ऑफलाइन UPI कैसे एक्टिवेट करें?
ऑफलाइन UPI पेमेंट शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें—
-
अपने फोन से *99# डायल करें
-
अपनी पसंद की भाषा चुनें
-
अपने बैंक का IFSC कोड डालें
-
वह बैंक अकाउंट चुनें जिसे लिंक करना चाहते हैं
-
डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक दर्ज करें
-
डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें
-
वेरिफिकेशन पूरा होते ही ऑफलाइन UPI एक्टिव हो जाएगा
एक बार एक्टिवेशन के बाद आप बिना इंटरनेट के कभी भी इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑफलाइन UPI से पैसे कैसे भेजें?
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें
-
पैसे भेजने के लिए ऑप्शन ‘1’ चुनें
-
रिसीवर की UPI ID, मोबाइल नंबर या IFSC के साथ अकाउंट डिटेल डालें
-
राशि दर्ज करें (अधिकतम 5,000 रुपये तक)
-
अपना UPI PIN डालें
-
ट्रांजैक्शन तुरंत पूरा हो जाएगा
कम नेटवर्क वाले इलाकों या इंटरनेट न होने की स्थिति में यह सुविधा बेहद काम की साबित हो रही है। डिजिटल इंडिया के दौर में ऑफलाइन UPI ने पेमेंट को और भी आसान बना दिया है।
