Movie prime

WhatsApp ला रहा नया फीचर : अब अधूरा स्टेटस ड्राफ्ट में होगा सेव, बाद में कर सकेंगे पोस्ट

 
WhatsApp
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Meta के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो अब तक यूजर्स ने Instagram पर देखा है। इस अपडेट के जरिए WhatsApp यूजर्स अपने बनाए गए Status को ड्राफ्ट में सेव कर सकेंगे और जब चाहें तब उसे पूरा करके पोस्ट कर पाएंगे। फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध कराई गई है।

चैट के बाद अब स्टेटस में भी ड्राफ्ट सुविधा

हाल ही में WhatsApp ने चैट सेक्शन में ड्राफ्ट मैसेज की सुविधा दी थी, जिससे अधूरे मैसेज आसानी से पहचाने जा सकें। अब कंपनी इसी फीचर को स्टेटस सेक्शन में लाने की तैयारी कर रही है, ताकि यूजर्स का अधूरा काम बेकार न जाए।

स्टेटस एडिटर बनेगा वर्कस्पेस

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ बीटा यूजर्स को स्टेटस एडिटर में नया ड्राफ्ट ऑप्शन दिखाई दे रहा है। इसके जरिए टेक्स्ट, फोटो, स्टिकर या ड्रॉइंग के साथ बनाए जा रहे स्टेटस को बिना पोस्ट किए सेव किया जा सकेगा। बाद में यूजर उसी जगह से स्टेटस को एडिट कर आगे बढ़ा सकता है।

बीच में काम रुकने पर भी सुरक्षित रहेगा स्टेटस

यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो स्टेटस बनाते समय बीच में किसी और काम में लग जाते हैं या पोस्ट को सोच-समझकर तैयार करना चाहते हैं। अब गलती से अधूरा स्टेटस डिलीट होने की परेशानी नहीं होगी।

खुद को मैसेज भेजने की झंझट खत्म

अब तक यूजर्स को एडिट की गई फोटो या अधूरा कैप्शन सेव करने के लिए खुद को चैट में मैसेज भेजना पड़ता था। नए फीचर के आने के बाद स्टेटस एडिटर ही ड्राफ्ट सेव करने की सुविधा देगा।

बैक बटन पर भी मिलेगा सेव करने का विकल्प

रिपोर्ट के अनुसार, स्टेटस एडिटर में एक सेव बटन दिया जाएगा। इसके अलावा अगर यूजर बैक बटन दबाता है तो WhatsApp उससे पूछेगा कि वह स्टेटस हटाना चाहता है या ड्राफ्ट के रूप में सेव करना चाहता है।

कब मिलेगा सभी यूजर्स को फीचर?

फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। WhatsApp अलग-अलग डिवाइस पर इसकी जांच कर रहा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।